ME: Leaving someone is okay, but what hurts the most is when, in the beginning, they treated you so well. But then, why do they suddenly make me feel so unwanted? Leaving someone is okay, but it really hurts when, in the beginning, they treated you so well. It's confusing and painful when they suddenly make you feel unwanted. It's difficult to understand why their behavior changed so drastically. Relationships can be complicated, and sometimes people's feelings and actions can change for various reasons. It's important to remember that how someone treats you is a reflection of them, not your worth as a person. You deserve to be treated with love, respect, and kindness. If you're experiencing this, it might be helpful to have an open and honest conversation with the person to express how their actions have made you feel and seek clarity on the situation. Surrounding yourself with supportive friends and loved ones can also provide comfort during this time.
देखो ना , वो मुझसे रूठा हुआ है - धृति पंत अक्सर कम बोलना , चुप रहना आदत है मेरी। मुझे लोगों के बीच घुटन सी होती है। अकेलेपन में ना जाने इतना सुकून क्यों है.? मेरे दोस्त भी काफी कम है। मुझे ज्यादा रिश्ते बनाना नहीं पसंद, क्योंकि मुझे लोगों से बात करने की आदत हो जाती है और जैसे ही मैं सामने वाले शख़्स पर ऐतबार करती हुं वो मुझसे बेहद दूर चले जाते है । लोगों को खोने के डर से अब मैने नए लोगों से मिलना बंद कर दिया हैं । सब से खुद को दूर रखती हु ताकि जब एक दिन अलग होना पड़े तो दुःख ना हो, पर सब की जिंदगी में एक खास शख़्स होता है। मेरे जिंदगी मैं भी है। हम हर रोज एक दूसरे से खूब बाते किया करते थे। हमारे शहर काफी दूर थे जिस कारण हम सालों से एक दूसरे से मिले नहीं थे, परंतु अक्सर मिलने की योजना बनाते थे। जगह जगह घूमना , सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिताना, सोच कर ही कितना सुकून मिलता है ना। मैं जानती थी कि हम जिंदगी भर साथ नहीं रह सकते , पर मैं उसके साथ अपनी जिंदगी के कुछ हसीं पल गुजरना चाहती थी। तारों भरे आसमान से बीचों बीच बैठे मैं और वो। कितने ...
लोगों के पीछे भागना छोड़ दो - धृति पंत देखो ये जो तुम बेवजह लोगों के पीछे भागते हो तो कुछ पल ठहरो और भागना बंद कर दो कुछ देर इंतजार करो अगर वो इंसान वापस आता है तो बेहद खुशी की बात है और अगर वो वापस नहीं आता हैं तो भी खुशी की बात है क्योंकि उसका इंतजार करते हुए आप इस बात से वाकिफ हो जाएंगे कि उनके जीवन में आपका क्या महत्व है? किसी नई रास्ते में जाने से पहले पुराने रास्ते को छोड़ना ही पड़ता है। जानती हु, वो पुराने रास्ते से आपकी बहुत यादें जुड़ी हुई है पर अगर आप अभी पुराने रास्ते को छोड़ने की हिम्मत नही करेंगे तो यकीन मानें आने वाले कई वर्षों बाद भी आप उसी रास्ते में रहेंगे लेकिन "अकेले" । किसी ने क्या खूब कहा है : " कहीं पहुंचने के लिए कही से निकलना बेहद जरूरी है " उन लोगों के पीछे भागने से कोई फायदा नही है , जिनके जीवन में आपके समय की कोई कीमत ना हो। अपना समय उसको दे जिसको आपके समय की कीमत पता हो। कोई व्यक्ति कितना ही व्यस्त, कितना ही थका हुआ क्यों ना हो अगर आपकी अहमियत उसके जीवन में है तो वो आपसे बात करने के लिए समय निकाल ही लेगा भले ही वो पांच मिनट का ...
Happy beginning!!
ReplyDelete♥️
Amazing 🔥
ReplyDeleteWow❤️❤️
ReplyDelete❤️❤️
ReplyDeleteBahut khub.. 👏🏻👏🏻
ReplyDeleteNice❤️
ReplyDeleteAare waah wahh 🔥🔥🔥🔥🔥
ReplyDeleteMy girl rocks❤
ReplyDeleteBeautiful lines 😌❤
Bahut khoob👌
ReplyDelete👌👌👌 keep it up
ReplyDeleteVery motivational line
ReplyDelete❤❤
ReplyDelete🤩🤩🤩
ReplyDelete