पुरानी दोस्ती
जिंदगी में पैसे तो हर कोई कमा लेता है..!
मगर..
ज़िंदगी में दोस्त नहीं कमाए तो कुछ नहीं कमाया..!
एक प्रसिद्ध पंक्ति इस प्रकार है "जीवन में सभी रिश्ते तो हमे अपने माता पिता से मिलते है परंतु दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसका चयन हम खुद करते है "। बात सत्य भी है, प्रथम दिन जब हम कक्षा में प्रवेश करते है हम कक्षा में सभी लोगों से मिलते है सबसे बात करते है मगर उन सभी में से हम एक उस व्यक्ति का चयन करते है जो बिल्कुल हमारी तरह होता है। जिसको हम सारी बारे बता सकते है ऐसी बाते जो हमने अपने परिवार के सदस्यों को नहीं बताई होती हैं क्योंकि हमे पता होता है कि जिंदगी में कोई हमारा साथ दे या नहीं दे यह मेरा साथ हमेशा देगा। ऐसा नहीं है कि हमारे माता पिता हमारा साथ नहीं देंगे पर हम उन्हें हर छोटी बात के लिए परेशान नहीं करना चाहते ।
जिंदगी तभी खूबसूरत होगी जब हमारे जीवन में एक ऐसा व्यक्ति होगा जिससे हम दुःख सुख सब बाट सके, जिसे हम अपना परम मित्र कह सके। बेशक आप सभी जीवन में भी कोई परम मित्र होगा, जिसका नंबर तो आपके पास होगा परंतु आप अपने जीवन में सुख सुविधाओं को खरीदने में इतने व्यस्त हो गए कि आप उसको बहुत पीछे ही छोड़ आए। अभी भी वक्त है बस एक बार उससे बात कर लीजिए, आपको पता भी नहीं चलेगा कि कैसे आप दोनों को दोस्ती दुनिया के सभी रिश्तों से आगे बढ़ जायेगी। आप समझ जाएंगे कि आपके जीवन में सारी खुशियां तो थी परंतु कमी थी तो बस एक व्यक्ति की, जिसके साथ आप ये सारी खुशियां बाट सके, जिसको आप परम मित्र कह सके।
#Ritiwriting..
Wahhhhhh👏🏻👏🏻👏🏻
ReplyDeleteLajawab 👌👌
ReplyDeleteSolid👌
ReplyDeleteKya khoobbbb likhti ho🤭❤
ReplyDeleteWaaah waah ky baat h , dil ki baat keh di 🤗
ReplyDelete🔥🔥🔥🔥👍
ReplyDeleteBahaut khoobb🔥🔥
ReplyDelete