मंजिल की खूबसूरती
हम सभी अपने जीवन में कभी ना कभी संघर्ष अवश्य करते है, संघर्ष एक अच्छा जीवन पाने के लिए, संघर्ष आगे बढ़ते जाने के लिए परंतु हम में से ऐसे कई व्यक्ति होंगे जो अपने कल को सवारने अपने आज को खो देते है। वो सारे सुकून भरे लम्हे खो देते है जो उन्हें एक सुनहरी मंजिल तक पहुंचाने वाली होती है।
कभी वक्त मिले हो अपने शहर की सबसे ऊंची जगह पर जा कर देखना, देखना कितना सुकून मिलता है इन वादियों में, जब हवा तुम्हारे चेहरे को छू कर गुजरती है ऐसा लगता है मानो वो पल कही ठहर सा गया है। हम सब अपनी मंजिल की तलाश के लिए मेहनत तो करते है परंतु हम हर लम्हे को सुकून से जीना भूल जाते है, हम अपने कार्य में इतने व्यस्त हो जाते है कि जब हम अपने जीवन में पीछे पलट कर देखते है तो हम काफी चीजों को पीछे छोड़ देते है।
#Ritiwritings
Wow🔥🔥
ReplyDelete👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
ReplyDelete