लोगों के पीछे भागना छोड़ दो - धृति पंत
लोगों के पीछे भागना छोड़ दो - धृति पंत देखो ये जो तुम बेवजह लोगों के पीछे भागते हो तो कुछ पल ठहरो और भागना बंद कर दो कुछ देर इंतजार करो अगर वो इंसान वापस आता है तो बेहद खुशी की बात है और अगर वो वापस नहीं आता हैं तो भी खुशी की बात है क्योंकि उसका इंतजार करते हुए आप इस बात से वाकिफ हो जाएंगे कि उनके जीवन में आपका क्या महत्व है? किसी नई रास्ते में जाने से पहले पुराने रास्ते को छोड़ना ही पड़ता है। जानती हु, वो पुराने रास्ते से आपकी बहुत यादें जुड़ी हुई है पर अगर आप अभी पुराने रास्ते को छोड़ने की हिम्मत नही करेंगे तो यकीन मानें आने वाले कई वर्षों बाद भी आप उसी रास्ते में रहेंगे लेकिन "अकेले" । किसी ने क्या खूब कहा है : " कहीं पहुंचने के लिए कही से निकलना बेहद जरूरी है " उन लोगों के पीछे भागने से कोई फायदा नही है , जिनके जीवन में आपके समय की कोई कीमत ना हो। अपना समय उसको दे जिसको आपके समय की कीमत पता हो। कोई व्यक्ति कितना ही व्यस्त, कितना ही थका हुआ क्यों ना हो अगर आपकी अहमियत उसके जीवन में है तो वो आपसे बात करने के लिए समय निकाल ही लेगा भले ही वो पांच मिनट का ...