The Monk Who Sold His Ferrari by Robin Sharma Summary In Hindi.
रॉबिन शर्मा द्वारा लिखी गई यह किताब "The Monk Who Sold His Ferrari" अर्थात एक सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी, प्रसिद्ध किताबों में से एक है इस किताब के द्वारा रॉबिन शर्मा ने जीवन के 7 महत्वपूर्ण सिद्धांतो का उल्लेख किया है ।
कहानी इस प्रकार शुरू होती है कि जूलियन मेंटल एक सफल व अमीर वकील थे उनके पास हवेली, प्राइवेट जेट और फेरारी कार थी। वह बेहद परिश्रमी व्यक्ति थे। जूलियन 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते थे जिस कारण उनके परिवार वाले उनको छोड़कर चले गए थे। कार्य का तनाव इतना था, कि वह 53 वर्ष की उम्र में ही 80 वर्ष के बुजुर्ग लगने लगे थे।
कार्य के तनाव के कारण एक दिन कोर्ट में काम करते हुए उनके सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। जूलियन को डॉक्टर्स द्वारा यह सलाह दी गई कि उन्हें अपने कार्य का इतना तनाव नहीं लेना चाहिए तथा शांति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए ।
डॉक्टर्स द्वारा इन वाक्यों को सुनने के बाद जूलियन द्वारा एक साहसी कदम उठाया गया। उन्होंने अपना बंगला, प्राइवेट जेट और फेरारी बेचने का निर्णय लिया जिसके बाद वह भारत आ गए भारत में वह साधु संतों के साथ रहकर शांति की तलाश करने लगे ।
एक दिन जूलियन की मुलाकात योगी रमन से हुई जूलियन से प्रभावित होकर योगी रमन ने उन्हें जीवन के सिद्धांत सिखाने का वादा किया। योगी रमन ने जूलियन के सामने एक शर्त रखी कि वह यह ज्ञान अपने तक ही ना रखें तथा इस ज्ञान संपूर्ण समाज में बांटे ।
फिर योगी रमन एक कहानी सुनाने लगे :- कल्पना कीजिए कि आप फूलों से भरे हुए एक बगीचे में बैठे हुए हैं जिसमें चिड़िया चहक रही है और फूलों की खुशबू से पूरा बगीचा महक रहा है तभी आपने ध्यान दिया कि बगीचे के बीचों बीच एक प्रकाश स्तंभ(Lighthouse) है आप देखते हैं कि अचानक से प्रकाश स्तंभ का दरवाजा खुल जाता है और उससे एक सूमो रेसलर बाहर निकलता है जिसने गुलाबी रंग की तार से बनी हुई अंडरवियर पहनी होती है।
सूमो रेसलर जब चलकर थोड़ी दूर आता है तो उसे बगीचे में एक सोने की घड़ी गिरी हुई मिलती है जिसे वह उठाकर पहनता है परंतु उसी समय वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है।
बगीचे में पीले रंग के गुलाब के खुशबूदार फूल लगे होते है। जिनकी खुश्बू से सुमो रेसलर फिर से होश में आ जाता है। रेसलर द्वारा जब बाय ओर देखा जाता है तो उसे वहां हीरो से भरी हुई एक पक्की सड़क दिखाई देती है जिस पर वह चलना शुरू करता है। और कुछ समय चलने के बाद वो नजरों से ओझल हो जाते हैं।
और कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है, जिस पर जूलियन योगी रमन से बोलते है कि यह किस तरह का मजाक है इस कहानी का तो कोई मर्म ही नहीं है। जिस पर रमन ने कहा कि यह कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है अगर तुम इस कहानी को ध्यान से सुनोगे तो तुम्हें इस कहानी में जीवन जीने के साथ महत्वपूर्ण उद्देश्य पता चलेंगे।
किताब में मस्तिष्क को बगीचे द्वारा दर्शाया गया है । जिस प्रकार माली का काम बगीचे को साफ रखना होता है तथा बगीचे से सभी प्रकार के जीव जंतुओं को दूर रखना होता हैं उसी प्रकार हमें भी मालिक की तरह अपने मस्तिष्क को साफ रखना चाहिए तथा नकारात्मक विचारों से हमें हमारे मस्तिष्क को बचाना चाहिए।
प्रकाश स्तंभ(light house) हमे राह दिखाता है। जिस प्रकार समुंद्र में नावों के रास्ता भटक जाने पर प्रकाशस्तंभ नाव को राह दिखाता है उसी प्रकार प्रकाश स्तंभ हमें हमारे जीवन के उद्देश्य की ओर बढ़ते हमारे कदमों को दर्शाता है।
सुमो रेसलर हमे हमारे राह की ओर प्रतिदिन बढ़ती हमारी निष्ठा को दिखाता है। सुमो रेसलर प्रत्येक दिन बहुत ही छोटी चीज पर अपना ध्यान केंद्रित करते है। उसी प्रकार अगर हम प्रतिदिन अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो हम अपने लक्ष्य के और करीब आ जाएंगे।
सुमो रेसलर द्वारा पहनी हुई गुलाबी तार वाली अंडरवियर हमे हमारी सीमाओं को दर्शाता है l हमे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने लिए अपनी कुछ सीमाएं निर्धारित करनी चाहिए। उस निर्धारित सीमाओं के अनुसार ही हमे हमारे लक्ष्य के प्रति कदम बढ़ाने चाहिए।
सोने की घड़ी हमे निर्धारित समय की सीमा को दर्शाती है। हम सभी के पास जीवन व्यतीत करने का बेहद कम समय होता है, परंतु हम समाज और रीति रिवाजों में इस तरह से घिर जाते है कि हम अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना भूल जाते है।
पीले गुलाब हमे जीवन में दयालु होने के लिए प्रेरित करता है। जिस कारण हम एक दूसरों की मदद कर सकें। हम सब का फर्ज है कि हम सब एक दूसरे की मदद बिना किसी स्वार्थ से करे ।
हीरो से भरी सड़क हमे आज में जीना सिखाती है । हमे अपने भूतकाल या भविष्य काल के बारे में सोच कर अपने आज को खराब नहीं करना चाहिए। हीरो से भरी सड़क अर्थात अभी इस पल में जीना से ही हम हर प्रकार की खुशी का आनंद उठा सकते है।
रोबिन शर्मा द्वारा लिखी गई यह किताब हमे आज के समाज में बढ़ते हुए दिखावे को दर्शाती है। हमारे समाज ने पैसे और दिखावे को बहुत ऊंचा दर्जा दिया हुआ है। हम अपना सम्पूर्ण जीवन इन्ही दो को कमाने में बीता देते है परंतु जूलियन की तरह हम सब कभी ना कभी ये अवश्य समझ जाएंगे कि इन सब को पाने के बाद भी हमे खुशी नहीं मिलेगी।
हम सभी को अपने जीवन में कभी ना कभी अपनी फरारी बेचनी पढ़ती है ताकि हम खुश रह पाए। जानती हूं सभी के पास जूलियन जैसी फरारी नही होती है परंतु फरारी हमे हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज को दर्शाता है। जानती हूं हमे अपने जीवन की महत्वपूर्ण चीज को बेचना नहीं चाहिए परंतु हमे एक बार विचार अवश्य करना चाहिए कि हमारे लिए क्या वह चीज वास्तव में महत्वपूर्ण है भी या नहीं।
well done Dhriti
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete😁😁😁
ReplyDeleteDamn nice 🍭
ReplyDeleteThank you ❤️
DeleteBohut Sundar behnaaa
ReplyDeleteThank you..
DeleteSecret Letters From The Monk Who Sold His Ferrari is also a masterpiece.
ReplyDeleteIt runs somewhat parallel to this book but has good lessons.
I believe they were 6 (can be more/less as I last read it on July 2020)
Would definitely recommend that one, considering that you've written about this one.
Thank you..☺️
Delete