The Monk Who Sold His Ferrari by Robin Sharma Summary In Hindi.
रॉबिन शर्मा द्वारा लिखी गई यह किताब "The Monk Who Sold His Ferrari" अर्थात एक सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी, प्रसिद्ध किताबों में से एक है इस किताब के द्वारा रॉबिन शर्मा ने जीवन के 7 महत्वपूर्ण सिद्धांतो का उल्लेख किया है । कहानी इस प्रकार शुरू होती है कि जूलियन मेंटल एक सफल व अमीर वकील थे उनके पास हवेली, प्राइवेट जेट और फेरारी कार थी। वह बेहद परिश्रमी व्यक्ति थे। जूलियन 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते थे जिस कारण उनके परिवार वाले उनको छोड़कर चले गए थे। कार्य का तनाव इतना था, कि वह 53 वर्ष की उम्र में ही 80 वर्ष के बुजुर्ग लगने लगे थे। कार्य के तनाव के कारण एक दिन कोर्ट में काम करते हुए उनके सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। जूलियन को डॉक्टर्स द्वारा यह सलाह दी गई कि उन्हें अपने कार्य का इतना तनाव नहीं लेना चाहिए तथा शांति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए । डॉक्टर्स द्वारा इन वाक्यों को सुनने के बाद जूलियन द्वारा एक साहसी कदम उठाया गया। उन्होंने अपना बंगला, प्राइवेट जेट और फेरार...